Menu
blogid : 4582 postid : 368

वोटरों का वर्गीकरण

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments

प.बंगाल को राजनीतिक दृष्टिकोण से चार भागों में बांटा जाता रहा है –

1. उत्तर बंगाल
कुल जिले-छह (कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा)
कुल सीटें – परिसीमन से पहले: 49, परिसीमन के बाद: 54

2. दक्षिण बंगाल
कुल जिले-चार (मुर्शिदाबाद, नदिया, वीरभूम और बद्र्धवान)
कुल सीटें – परिसीमन से पहले: 72, परिसीमन के बाद: 75

3. वृहत्तर कोलकाता
कुल जिले-पांच (कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली)
कुल सीटें – परिसीमन से पहले: 112, परिसीमन के बाद: 109

4. जंगलमहल
कुल जिले-चार (पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा)
कुल सीटें – परिसीमन से पहले: 61, परिसीमन के बाद: 56

1. सामान्य मतदाता – 5,60,91,973
पुरुष – 2,94,19,147
महिला – 2,66,72,826

2. सर्विस मतदाता – 76,863
पुरुष – 53,792
महिला – 23,071

17 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “वामपंथ: किला ढहने के कगार पर” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

17 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “माहौल का रुख तो उत्तर बंगाल की हवाएं तय करेंगी” पढ़ने के लिए क्लिक करें

17 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “पश्चिम बंगाल और सत्ता का खेल” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

साभार : दैनिक जागरण 17 अप्रैल 2011 (रविवार)
नोट : मुद्दा से संबद्ध आलेख दैनिक जागरण के सभी संस्करणों में हर रविवार को प्रकाशित किए जाते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh