Menu
blogid : 4582 postid : 333

भ्रष्टाचार हटाने में लोकपाल की भूमिका

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments


क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ़ प्रभावी लोकपाल विधेयक की अन्ना हजारे की मांग का आप समर्थन करते हैं ?

98% – हां
02% – नहीं

क्या भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए प्रभावी लोकपाल कानून बनाने को लेकर संप्रग सरकार की मंशा साफ़ है ?

38% – हां
62% – नहीं

आप कि आवाज

• अन्ना हजारे इस देश के आम आदमी की आवाज हैं. सही नेतृत्व में जनता पूरे – पूरे मनोयोग से मुखरित होकर बाहर निकलती है और लूट, अत्याचार एवं अपने अधिकारों के अतिक्रमण के खिलाफ़ बिगुल फूंककर रावण का संहार करती है. – कमलेश पांडेय (सीतापुर)

• भ्रष्टाचार को अब कोई चमत्कार ही समाप्त कर सकता है. – राजेश कुमार (जालंधर)

03 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “जनता त्रस्त सरकार मस्त!” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

03 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “अब आमरण अनशन ही अंतिम अस्त्र” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

03 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “खास है जन लोकपाल विधेयक” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

03 अप्रैल को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख “जनता द्वारा तैयार जनता के लिए बिल” पढ़ने के लिए क्लिक करें.

साभार : दैनिक जागरण 03 अप्रैल 2011 (रविवार)
मुद्दा से संबद्ध आलेख दैनिक जागरण के सभी संस्करणों में हर रविवार को प्रकाशित किए जाते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to ChanneryCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh