Menu
blogid : 4582 postid : 83

खर्चे के चर्चे

मुद्दा
मुद्दा
  • 442 Posts
  • 263 Comments

compaign material2भारत


सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के एक अध्ययन के अनुसार 2009 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में खर्च किए गए धन का अनुमान 10 हजार करोड़ रुपये है। यह रकम 2008 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से भी ज्यादा है।


10,000 करोड़ रुपये: लोकसभा चुनाव 2009 में किया गया कुल खर्च


2500 करोड़ रुपये: राशि का आधिकारिक उल्लेख नहीं


1300 करोड़ रुपये: चुनाव आयोग द्वारा किया गया कुल खर्च


700 करोड़ रुपये: विभिन्न केंद्रीय और राज्य संस्थाओं द्वारा ईवीएम और पोलिंग बूथ इत्यादि पर किया गया खर्च


1650 करोड़ रुपये: राजनीतिक दलों द्वारा पार्टी फंड से खर्च रकम


1000 करोड़ रुपये: कांग्रेस और भाजपा द्वारा चुनाव में किए गए खर्च का अनुमान


4350 करोड़ रुपये: राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा किए गए खर्च का अनुमान


1000 करोड़ रुपये: क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए गए धन का अनुमान


usa-poll2अमेरिका


यूएस फेडरल इलेक्शन कमीशन के अनुसार 2007-08 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओमाबा और अन्य उम्मीदवारों द्वारा किया गया कुल खर्च करीब आठ हजार करोड़ रुपये था। साल भर चले इस चुनाव से कहीं ज्यादा रकम कुछ महीने चलने वाले भारतीय आम चुनावों में स्वाहा की गई। भारतीय लोकसभा चुनाव 2009 की ही तर्ज पर अमेरिका का यह राष्ट्रपति चुनाव अब तक का सबसे महंगा साबित हुआ था। 2004 में हुए पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में इस बार दोगुना खर्चा हुआ.


8000 करोड़ रुपये: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2007-08 में खर्च धन


3377 करोड़ रुपये: डेमोक्रेट पार्टी के बराक ओमाबा द्वारा किया चुनाव खर्च


1590 करोड़ रुपये: रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन द्वारा किया गया खर्च


1084 करोड़ रुपये: राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में हिलेरी क्लिंटन का चुनाव खर्च.

20फरवरी को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख नेताओं की राय पढ़ने के लिए क्लिक करें.

20फरवरी को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख यह कैसा चुनाव सुधार !पढ़ने के लिए क्लिक करें.

20 फरवरी को प्रकाशित मुद्दा से संबद्ध आलेख कायदा-कानून पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Tags:               

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh